लक्ष्मी जी की आरती | Laxmi Ji ki Aarti pdf download करें और अपनी माता लक्ष्मी जी की पूजा संपन्न करें

धन की देवी माता लक्ष्मी जी की आरती / पूजा सभी लोग बहुत ही मन से करते हैं और माता लक्ष्मी जी सभी पर अपनी कृपा भी बरसाती हैं|यदि आप भी लक्ष्मी जी की पूजा करना चाहते है और आपको उनकी आरती नहीं आती है तो आप यहाँ से लक्ष्मी जी की आरती pdf (Laxmi Ji ki Aarti pdf) Download कर सकते हैं| और अपनी पूजा या आरती को पूरे मन से कर सकते हैं| माता जी की कृपा सदैव आप पर बरसती रहे|

laxmi ji ki aarti photo

माता लक्ष्मी जी की आरती | Mata Laxmi ji ki Aarti

 

** श्री लक्ष्मी जी की आरती **

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

तुमको निस दिन सेवत, हर विष्णु विधाता॥ ॐ जय…॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।

सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥ ॐ जय…॥

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥ ॐ जय…॥

तुम पाताल-निवासिनी, तुम ही शुभदाता।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥ ॐ जय…॥

जिस घर में तुम रहतीं, तहाँ सब गुण आता।

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥ ॐ जय…॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥ ॐ जय…॥

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥ ॐ जय…॥

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गाता।

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥ ॐ जय…॥

**आरती लक्ष्मी माता की, जो कोई नर गाता।**

उर आनंद समाता, पाप उतर जाता॥ ॐ जय…॥

**ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।**

तुमको निस दिन सेवत, हर विष्णु विधाता॥ ॐ जय…॥

श्री लक्ष्मी जी की आरती फोटो

आप माता लक्ष्मी जी की आरती की फोटो भी नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं|

Laxmi ji ki aarti pdf photo

Laxmi ji ki Aarti pdf | लक्ष्मी जी की आरती pdf डाउनलोड

आप नीचे दिए गए लिंक से माता श्री लक्ष्मी जी की आरती डाउनलोड कर सकते हैं|

इनकी भी पूजा और आरती करें तथा आरती की पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

Leave a Comment

close button